क्रिकेट

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया, कप्तान रोहित की अगुआई में यहां खेलेगी अभ्यास मैच

ऑप्टस स्टेडियम में मिली जीत की कड़ी को बरकरार रखने के उद्देश्य से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में बुधवार की रात ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा पहुंचीं। विराट कोहली यहां पहले ही पहुंच गए थे। मेहमान टीम यहां मनुका ओवल में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ डे-नाइट टूर मैच खेलेगी।

नई दिल्लीNov 27, 2024 / 07:21 pm

satyabrat tripathi

INDIA vs AUSTRALIA: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच अगले महीने एडिलेड ओवल में 6 से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा। इस डे-नाइट टेस्ट को लेकर दोनों टीमें अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया से 295 रन से पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा के टीम इंडिया से जुड़ने के चलते भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा हुआ होगा। ऐसे में भारतीय टीम जहां विदेशी सरजमीं पर अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच यानि डे-नाइट टेस्ट मैच को जीतने के इरादे से उतरेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बराबरी को आतुर होगी।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव, इस खतरनाक ऑलराउंडर की हुई एंट्री

ऑप्टस स्टेडियम में मिली जीत की कड़ी को बरकरार रखने के उद्देश्य से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में बुधवार की रात ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा पहुंचीं। विराट कोहली यहां पहले ही पहुंच गए थे। मेहमान टीम यहां मनुका ओवल में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ डे-नाइट टूर मैच खेलेगी। यह दूसरे टेस्ट मैच के लिहाज से भारतीय टीम के पास अभ्यास का अच्छा अवसर है।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से पर्थ टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम का नेतृत्व करते हुए ऑस्ट्रेलिया का पर्थ किला फतह किया था। अब जब कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ गए हैं तो उनके पास वहां के वातावरण में ढलने का अच्छा मौका है। वह प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ डे-नाइट टूर मैच के जरिए अपनी खोई हुई लय पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Test Ranking: शतक के बाद यशस्वी जायसवाल ने लगाई छलांग, टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे, बस ये दिग्गज से उनसे आगे

गौरतलब है कि घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से झेलने वाली भारतीय टीम की क्षमताओं पर सवाल उठने शुरू हो गए थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मद्देनजर पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर भी भारतीय क्रिकेटरों को निशाना साध रहे थे। हालाकि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जुबानी जंग के बजाय मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया टीम के होश उड़ा दिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया, कप्तान रोहित की अगुआई में यहां खेलेगी अभ्यास मैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.