यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में छोड़ गौतम गंभीर निजी कारणों से भारत लौटे
भारत खेलेगा 5वां डे-नाइट टेस्ट
भारत एडिलेड में अपना 5वां पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने जा रहा। वैसे भारत ने अब तक कुल चार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत नसीब हुई है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने तीनों पिंक बॉल टेस्ट मैच अपने घरेलू मैदान पर जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेले गए एक मात्र मैच में उसे हार नसीब हुई है। भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट यानि पिंक बॉल टेस्ट मैच 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला था, जिसे पारी और 46 रन से जीता था। दूसरे पिंक बॉल टेस्ट मैच 2020 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर खेला था। एडिलेड में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम को 8 विकेट से हराया। एडिलेड में खेला गया यह टेस्ट विदेश धरती पर खेला गया भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच भी है।
यह भी पढ़ें
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल नीलामी में CG के 2 खिलाड़ियों पर हुई धनवर्षा, इतने करोड़ में बिके, 5 प्लेयर्स रह गए अनसोल्ड
भारत ने तीसरा डे-नाइट टेस्ट मैच घरेलू मैदान पर अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में खेला था, जिसमें उसे 10 विकेट से जीत हासिल हुई थी। भारत ने अपना आखिरी डे-नाइट टेस्ट 2022 में घरेलू मैदान पर बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें मेजबान टीम ने 238 रन से जीत हासिल की थी। यह भी पढ़ें