मोहम्मद शमी ने ली थी इस विश्व कप का पहली हैट्रिक
इस विश्व कप में ट्रेंट बोल्ट से पहले टीम इंडिया के मोहम्मद शमी हैट्रिक ले चुके हैं। कमाल की बात तो यह है कि इन दोनों की हैट्रिक में काफी साम्यता है। इन दोनों ने 50वें ओवर में हैट्रिक ली। इतना ही नहीं, दोनों ने ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर खिलाड़ियों को आउट किया और सबसे बड़ी बात कि दोनों ने हैट्रिक के लिए यॉर्कर का इस्तेमाल किया। दोनों गेंदबाजों की हैट्रिक की तीनों गेंदें यॉर्कर थी।
ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 241 रन बना चुका था और वह 250 रन की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा था। यहां पर न्यूजीलैंड की ओर से आखिरी ओवर लेकर आए ट्रेंट बोल्ट ने ऐसा करिश्माई प्रदर्शन किया कि यह मैच उनके लिए यादगार बन गया। उन्होंने पहली गेंद उस्मान ख्वाजा को फेंकी। ख्वाजा ने एक रन लिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर पैट कमिंस एक रन लेकर नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर आ गए। तीसरी गेंद पर सामने एक बार फिर ख्वाजा थे। उनकी यह गेंद यॉर्कर थी और ख्वाजा को उन्होंने बोल्ड मार दिया। चौथी गेंद पर नए बल्लेबाज मिशेल स्टॉर्क सामने थे। एक बार फिर उन्होंने यॉर्कर फेंकी और स्टार्क को भी बोल्ड मार दिया। इसके बाद पांचवीं गेंद एक बार फिर उन्होंने यॉर्कर डाली और बल्लेबाजी के लिए आए जेसन बेहरनडॉर्फ एलबीडब्लू हो गए। ओवर की छठी गेंद उन्होंने नाथल लियोन को डाली। यह डॉट बॉल थी। यानी इस ओवर में उन्होंने महज दो रन देकर तीन विकेट लिए और इस तरह उन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। वह विश्व कप इतिहास के दसवें ऐसे गेंदबाज बनें, जिन्होंने हैट्रिक लिया। बता दें कि विश्व कप में यह 11वां मौका था, जब हैट्रिक आया। इसमें से श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ऐसे इकलौते गेंदबाज हैं, जो दो बार यह कारनामा कर चुके हैं।
चेतन शर्मा, भारत खिलाफ न्यूजीलैंड, 1987 विश्व कप
सकलैन मुश्ताक, पाकिस्तान खिलाफ जिम्बाब्वे, 1999 विश्व कप
चमिंडा वास, खिलाफ बांग्लादेश, 2003 विश्व कप
ब्रेट ली, ऑस्ट्रेलिया खिलाफ बांग्लादेश, 2003 विश्व कप
लसिथ मलिंगा, श्रीलंका खिलाफ साउथ अफ्रीका, 2011 विश्व कप
केमार रोच, वेस्ट इंडीज खिलाफ नीदरलैंड्स, 2011 विश्व कप
लसिथ मलिंगा, श्रीलंका खिलाफ केन्या, 2011 विश्व कप
स्टीवन फिन, इंग्लैंड खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2015 विश्व कप
जेपी डुमिनी, दक्षिण अफ्रीका खिलाफ श्रीलंका, 2015 विश्व कप
मोहम्मद शमी, भारत खिलाफ अफगानिस्तान, 2019 वर्ल्ड कप
ट्रेंट बोल्ड, न्यूजीलैंड खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 2019 विश्व कप