अब तक पेचीदा है ये मामला-
खैर इस मामले में जो भी नई जानकारी आ रही है, वो आप तक पहुंच भी रही है। लेकिन यहां हम आपको एक क्रिकेटर के केस की जानकारी दे रहे है। जिनकी मौत का रहस्य अभी तक बना हुआ है। इंग्लैंड की ओर से लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले बॉब वूल्मर की मौत साल 2007 में हो गई थी। जब वूल्मर की मौत हुई, उस समय वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच थे। इस सनसनीखेज वारदात को आज 11 साल बीत चुका है, लेकिन वूल्मर की मौत का रहस्य आज भी बरकरार है।
क्या हुआ था उस रात-
18 मार्च 2007 को क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम आयरलैंड से हार कर बाहर हो गई थी। एक कमजोर टीम से हारने के बाद पाकिस्तान के क्रिकेटरों के साथ-साथ प्रशंसक भी मायूसी में थे। मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कोच बॉब वूल्मर को उनके होटल के कमरे में अचेत अवस्था में पाया गया। जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हॉस्पिटल पहुंचते ही डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
पुलिस जांच से नहीं आई सच्चाई-
इस मामले ने तब क्रिकेट की दुनिया में भुचाल ला दिया था। पुलिस के साथ-साथ जासूसों ने भी इस केस में जांच की। लेकिन मामले की सच्चाई अब तक सामने नहीं आ सकी है। तब वूल्मर की मौत का कनेक्शन सट्टेबाजी से भी जोड़ा जाने लगा था। इसकी वजह यह थी कि सटोरियों द्वारा पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में सटोरियों द्वारा लगाए गए भाव पाकिस्तान पर ना होकर आयरलैंड पर थी।