17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special : जब अपनी शान के चलते रवि शास्त्री से भिड़े दादा, लड़ने की थी ये बड़ी वजह

क्रिकेट के अलावा दादा अपने गरम स्वाभाव को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के नए कोच के चयन के दौरान हुआ जब दादा रवि शास्त्री से भीड़ गए।

2 min read
Google source verification
birthday special

Birthday Special : जब अपनी शान के चलते रवि शास्त्री से भिड़े दादा, लड़ने की थी ये बड़ी वजह

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का आज जन्म दिन है। दादा के नाम से मशहूर गांगुली आज 46 साल के हो गए हैं। क्रिकेट के अलावा दादा अपने गरम स्वाभाव को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के नए कोच के चयन के दौरान हुआ जब दादा रवि शास्त्री से भीड़ गए।

रवि शास्त्री के विवाद
जी हां! साल 2016 में जब भारतीय टीम के नए कोच का चयन किया जाना था तब गांगुली, लक्ष्मण और सचिन के साथ एडवाएजरी कमेटी का हिस्सा थे। एडवाएजरी कमेटी का काम नए कोच का चयन करना था। कोच के लिए वीरेन्द्र सहवाग, वेंकटेश प्रसाद, अनिल कुंबले जैसे कई दिग्गजों ने आवेदन किया था। इन सब नामों में एक नाम रवि शास्त्री का भी था। लेकिन एडवाएजरी कमेटी ने अनिल कुंबले को टीम का नया कोच नियुक्त किया। जिससे आहत होकर रवि ने कहा के गांगुली ने उनकी बेइज्जती की है। दरअसल गांगुली रवि की इस बात से नाराज थे के जब कोच के लिए इंटरव्यू चल रहे थे तब रवि बैंकॉक में थे और उन्होंने इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिया। दादा का कहना था के अगर शास्त्री इस रोल के लिए ज्यादा सीरीयस होते तो यहां भारत में रहकर इंटरव्यू देते, न कि छुट्टियां मनाते हुए। हालांकि इस विवाद के एक साल बाद अनिल कुंबले ने कप्तान विराट कोहली के साथ अनबन के कारण टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया और शास्त्री भारत के कोच बन गए।

ये खबर भी पढ़े -Birthday Special : इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दादा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर किया बड़ा खुलासा

दादा का करियर
साल 1992 से 2007 के बीच अपने 15 साल के अन्तर्राष्ट्रीय गांगुली ने 311 वनडे मैचों में 40.73 के औसत से 11363 रन बनाए और जिसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 113 टेस्ट मैचों में 42.18 के औसत से 7212 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 16 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं।