‘कप्तानी आपके दिमाग से खेलती है’
संदीप पाटिल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि वह विराट कोहली के कदम का स्वागत करते हैं। उनका कहना है कि कप्तानी आपके दिमाग से खेलती है। संदीप पाटिल ने कहा कि एक ही समय में कप्तानी और बल्लेबाजी पर फोकस करना आसान काम नहीं है। कोहली ने बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए ही टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। संदीप पाटिल का कहना है कि कोहली का यह कदम उसे बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान लगाने में 100 फीसदी मदद करेगा।
‘कोहली और बीसीसीआई के बीच संवाद की कमी’
वहीं कोहली और बीसीसीआई के संबंधों पर संदीप पाटिल ने कहा कि आजकल कोहली और बोर्ड के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। उनका कहना है कि विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच संवाद की कमी है। हाल ही कोहली के कप्तानी छोड़ने को लेकर रिपोर्ट सामने आई थी। तब बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने इसे पूरी तरह से खारिज किया था। संदीप पाटिल का कहना है कि कप्तानी छोड़ने का फैसला कोहली का है और बोर्ड को इसे स्वीकार करना चाहिए।
यह भी पढ़ें— गांगुली और जय शाह बोले- विराट कोहली का फैसला भविष्य के रोडमैप के मुताबिक
दिलीप वेंगसरकर ने कोहली के फैसले को बताया ‘बाउंसर’
वहीं वर्ष 2008 में विराट कोहली को पहली बार टीम इंडिया के लिए चुनने वाले दिलीप वेंगसरकर ने कोहली के फैसले को बाउंसर करार दिया है। उन्होंने कहा कि वह इसकी उम्मीद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोहली पिछले 8 वर्षों से सभी फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। वह कप्तानी से पहले वाला बैटिंग प्रदर्शन अपनी लीडरशिप के दौरान जारी नहीं रख सके थे। वह आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोई खिताब नहीं दिला सके हैं। यह भी उनके दिमाग में चल रहा होगा।