साल 2018 में दक्षिण अफरीदी दौरे में डेविड वॉर्नर , स्टीव स्मिथ और कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने गेंद के साथ छेड़खानी (सैंडपेपर गेट) की थी। दरअसल, कैमरन बैनक्रॉफ्ट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरे टेस्ट में गेंद पर सैंडपेपर रगड़ते पाया गया था। जिसके बाद कप्तान स्मिथ और उपकप्तान वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा था जबकि बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा थी। साथ ही वॉर्नर की कप्तानी पर लाइफटाइम बैन लगाया गया था।
कप्तान बनाए जाने के बाद वार्नर ने कहा, “इस सीजन फिर से थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं शुरू से ही टीम का हिस्सा था और अब अपने नाम के आगे ‘कप्तान’ के साथ वापस आना शानदार लगता है। मैं आगे बढ़कर नेतृत्व करने और आने वाली युवा प्रतिभाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं। मैं ग्रीन के नेतृत्व की सराहना करता हूं। वह शानदार नेतृत्व क्षमता वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।”
सिडनी थंडर की पूरी टीम: डेविड वार्नर (कप्तान), वेस अगर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स, ओलिवर डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट गिलक्स, क्रिस ग्रीन, लियाम हैचर, सैम कोन्स्टास, निक मैडिन्सन, नाथन मैकएंड्रू, शेरफेन रदरफोर्ड, विलियम साल्जमैन, डैनियल सैम्स, जेसन संघा और तनवीर संघा।