क्रिकेट

प्यार की पिच पर बोल्ड हुए भुवनेश्वर कुमार, जानें कौन है गर्लफ्रेंड

टीम इंडिया के स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार नुपुर नागर की प्यार के गिरफ्त में है।

Oct 04, 2017 / 09:57 am

Prabhanshu Ranjan

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने गर्लफ्रेंड की तस्वीर को साझा किया है। भुवनेश्वर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर किया। जिसमें वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डिनर कर रहे है। तस्वीर के कैप्शन में भुवनेश्वर ने इसबात का ऐलान किया। बता दें कि भुवी के गर्लफ्रेंड का नाम नुपुर नागर है।

फोटो शेयर कर उठाया प्यार से पर्दा

भुवनेश्वर ने फोटो के साथ कैप्शन दिया कि फोटो में मेरी बेटर हाफ नुपुर नागर है। भुवी के इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट पर 1 लाख 43 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं जबकि 2, 400 के करीब लोग कमेंट्स कर चुके हैं। इसमें कई प्रशंसकों ने मजेदार कमेंट भी किए है। एक प्रंशसक ने कहा कि लड़की भी गुर्जर है। बहुत अच्छा।

पहले सस्पेंस बनाया था भुवी ने
आपको बता दें कि अपने बेटर हाफ को लेकर भुवी ने पहले सस्पेंस कायम किया था। भुवनेश्वर कुमार ने 11 मई को भी इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी। लेकिन इस तस्वीर में वो अपने साथ बैठे शख्स को सामने नहीं लाए थे। इस पोस्ट में भुवनेश्वर ने लिखा था कि वह डिनर डेट पर हैं और पूरी फोटो जल्द ही आएगी।

तमिल एक्ट्रेस से भी जोड़ा गया था भुवी का नाम
इससे पहले भुवनेश्वर कुमार का नाम तमिल एक्ट्रेस अनुस्मृति के साथ जोड़ा गया था। दोनों के साथ की तस्वीर भी सामने आई थी। हालांकि भुवी ने तब सभी तरह के कयासों पर यह कहते हुए विराम लगा दिया था कि वे इस मामले में जल्द खुलासा करेंगे। भुवी ने कहा था कि जब मेरा किसी लड़की से अफेयर होगा तो खुद ही सबको जानकारी दूंगा।

अब शादी की बारी
पहले के किए हुए वादे के अनुसार भुवनेश्वर कुमार ने अपने गर्लफ्रेंड से तो दुनिया को रूबरू करा दिया है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि दोनों कब परिणय सूत्र में एक साथ बंधते है।

Hindi News / Sports / Cricket News / प्यार की पिच पर बोल्ड हुए भुवनेश्वर कुमार, जानें कौन है गर्लफ्रेंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.