25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPW vs GG: बेथ मूनी का ताबड़तोड़ अर्धशतक, गुजरात ने यूपी को दिया 153 रनों का लक्ष्य

UPW vs GG: गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं। टीम की कप्तान बेथ मूनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद पर नाबाद 74 रन की पारी खेली। यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट झटके।

less than 1 minute read
Google source verification
beth_mooney_.jpg

Gujarat Giants vs Up Warriorz, WPL 2024: वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का 18वां मुक़ाबला यूपी वारियर्स (UPW) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात जायंट्स ने कप्तान बेथ मूनी के शानदार अर्धशतक की मदद से यूपी के सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा है।

गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं। बेथ मूनी ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद पर नाबाद 74 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दस चौके और एक सिक्स लगाया। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज लाउरा वोल्वार्ड्ट ने 30 गेंद पर आठ चौके और एक सिक्स की मदद से 43 रन बनाए।

इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। टीम के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाये। एक समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात 130 के आसपास सिमट जाएगी। लेकिन दीप्ति शर्मा के 19वे ओवर में पूनम खेमनार ने बेथ मूनी का एक बेहद आसान कैच छोड़ दिया। जो उन्हें भारी पड़ा। इसके बाद मूनी ने आठ गेंद पर 22 रन बनाए।

यूपी वारियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट झटके। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने दो, राजेश्वरी गायकवाड़ और चमारी अटापट्टू ने एक - एक विकेट झटके। यूपी के लिए इस लक्ष्य को पाना कठिन नहीं होगा। लेकिन टीम अपना नेट रन रेट अच्छा करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर अगर गुजरात यह मैच हार जाती है तो वह पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी।