गेंद के अलावा बल्ले से भी चमके
मोहम्मद शमी ने इस मैच की पहली पारी में 19 ओवर में 2.84 की इकॉनमी से 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें 4 मैडन ओवर शामिल था। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 24.2 ओवर में 4.19 की इकॉनमी से 3 विकेट झटके, जिसमें 3 मैडन ओवर भी शामिल थे। मोहम्मद शमी ने मध्य प्रदेश की दूसरी पारी का आखिरी विकेट के तौर पर कुमार कार्तिकेय को रोहित कुमार के हाथों कैच आउट कराकर बंगाल को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस तरह इस मैच में उन्होंने कुल 7 विकेट झटके। मोहम्मद शमी गेंद के अलावा बल्ले से भी चमके और पहली पारी में महज 2 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 36 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के संग 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की संभावना बढ़ी
मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालाकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में उनके शामिल किए जाने की संभावना बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद शमी दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी पिछले साल वनडे विश्वकप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।