इससे पहले बंगाल के कप्तान सुदीप कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत अच्छा नहीं रही और प्रियांश आर्या को मुकेश कुमार ने पहले ही ओवर में पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद यश धुल ने 29 गेंदों का सामना करने के बाद 8 रन बनाए और सायन घोष का शिकार हुए। वैभव कांडपाल और कप्तान आयूष बदोनी ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। इस साझेदारी को मुकेश कुमार ने तोड़ा और वैभव को 47 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद बदोनी भी 42 रन बनाकर कौशिक माइती का शिकार हो गए। हिम्मत सिंह और अनुज रावत के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दिल्ली 271 तक पहुंचने में सफल रही।
पोरेल ने दिल्ली के गेंदबाजों को कूटा
273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और करन लाल को नवदीप सैनी ने चौथे ओवर में ही आउट कर दिया। अभिषेक पोरेल को कप्तान सुदीप का साथ मिला। सुदीप भी 23 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अनुस्तुप मजुमदार ने पोरेल के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। मजुमदार 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन एक छोर से अभिषेक पोरेल का बल्ला आग उगलता रहा और उन्हों शतक पूरा किया। उन्होंने सुमंता गुप्ता के साथ मिलकर टीम को 41.2 ओवर में ही जीत दिला दी। पोरेल ने 130 गेंदों में 18 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 170 रनों की पारी खेली।