क्रिकेट

IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने इनके सिर फोड़ा इंग्लैंड की हार का ठीकरा, कर डाली नियम बदलने की मांग

IND vs ENG: इंग्‍लैंड को भारतीय टीम के हाथों बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा है। इस हार के साथ ही इंग्‍लैंड की टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। बेन स्टोक्स ने कराराी हार के बाद अंपायर कॉल के नियम को बदलने तक की बात कह दी है। शायद वह इस हार के लिए इन नियम को दोषी ठहराना चाहते हैं।

Feb 19, 2024 / 11:01 am

lokesh verma

IND vs ENG: इंग्‍लैंड को भारतीय टीम के हाथों बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा है। इस हार के साथ ही इंग्‍लैंड की टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। बेन स्टोक्स ने कराराी हार के बाद अंपायर कॉल के नियम को बदलने तक की बात कह दी है। शायद वह इस हार के लिए इन नियम को दोषी ठहराना चाहते हैं। स्टोक्स ने ये बयान जैक क्रॉली के विकेट को लेकर दिया है, जो अंपायर कॉल के चलते आउट हुए थे। कप्तान बेन स्‍टोक्‍स ने कहा कि उनके साथ ऐसा एक-दो बार नहीं, बल्कि तीन बार हुआ। स्टोक्स ने अपील की कि टीमों के पास समान मौके होने चाहिए और निर्णय पूर्ण होने चाहिए।

दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी के 9वें ओवर में बुमराह की गेंद क्रॉली के पैड पर लगने के बाद अंपायर कुमार धर्मसेना ने आउट दे दिया। क्रॉली ने डीआरएस लिया तो बॉल-ट्रैकर में नजर आया कि गेंद लेग स्टंप को छूकर निकल रही थी। ऐसे में क्रॉली को मजबूर होकर पवेलियन लौटना पड़ा। मैच के बाद बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम को मैच रेफरी जेफ क्रो के साथ बात करते भी देखा गया।

‘दुर्भाग्य से हम गलत पक्ष पर ही रहे’

बेन स्टोक्स ने कहा कि वह मानते हैं कि अंपायर का कार्य काफी कठिन होता है, लेकिन अस्पष्टताओं को दूर करने की आवश्‍यकता है। हम इस मैच में तीन बार अंपायर कॉल के दौरान गलत एंड पर रहे और ये डीआरएस का हिस्सा है। आप सही पक्ष पर होंगे या फिर गलत पर। दुर्भाग्य से हम गलत पक्ष पर ही रहे। आपको समान अवसर मिलने चाहिए।

यह भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट से हुए बाहर, जानें आखिर क्यों हुआ ऐसा



अंपायर कॉल को हटा देना चाहिए

उन्होंने आगे कहा मेरी निजी राय में अगर गेंद स्टंप्स पर लग रही है तो स्टंप्स पर ही लग रही है। इसलिए ईमानदारी से कहूं तो अंपायर कॉल को हटा देना चाहिए। हालांकि मैं इसमें ज्यादा नहीं पड़ना चाहता, क्योंकि ऐसा लग रहा है कि हम कराह रहे हैं और कह रहे हैं कि हम इसीलिए टेस्ट हार गए।

यह भी पढ़ें

भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लंबी छलांग, एतिहासिक जीत के साथ अब इस स्थान पर

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने इनके सिर फोड़ा इंग्लैंड की हार का ठीकरा, कर डाली नियम बदलने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.