वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का कारण स्टोक्स ने बताया कि वह अन्य साथी खिलाड़ियों के मुकाबले वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से वह वनडे क्रिकेट से संयास ले रहे हैं। साथ ही वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन में निरंतरता ना आने के कारण उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से 31 जुलाई को होगा
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में 25 अगस्त 2011 को आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। 105 वनडे मुकाबले खेलते हुए बेन स्टोक्स ने 38.99 की औसत से 2924 रन बनाए, जबकि 74 विकेट लेने में भी वह कामयाब रहे। वनडे में उनके नाम 3 शतक और 21 अर्धशतक मौजूद है साथ ही 61 रन देकर पांच विकेट लेना और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।1) गौरतलब है कि साल 2013 में स्टोक्स वनडे क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में 22 साल और 104 दिनों की उम्र में 61 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।