दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई अखबार द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन ने पहले पेज पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की तस्वीर एक रोते हुए बच्चे के रूप में छापी है। इस फोटो में स्टोक्स के मुंह पर दूध के बोतल का निप्पल लगा हुआ है। स्टोक्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह मैं बिल्कुल भी नहीं हो सकता। मैंने कब से नई बॉल से गेंदबाजी करनी शुरू की है।
‘मैं फील्डिंग टीम का कप्तान होता तो अपील वापस ले लेता’
बता दें कि इस फोटो को छापने का मतलब बेन स्टोक्स की तरफ से मैच के बाद बेयरस्टो को आउट देने के फैसले की आलोचना करना था। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा था कि यह खेल भावना के विपरीत था, अगर वह उस वक्त फील्डिंग टीम के कप्तान होते तो वह उस अपील को वापस ले लेते।
यह भी पढ़ें
बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तीन स्टार खिलाडि़यों को किया बाहर
‘वह इस तरह मैच नहीं जीतना चाहते’
बेन स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेयरस्टो के आउट देने को लेकर किए गए सवाल पर कहा था कि यह कब से तय हुआ कि अंपायर्स ओवर कंपलीट होने की घोषणा करेंगे। क्या अंपायर्स ने कोई मूवमेंट किया था? बेयरस्टो क्रीज में थे और फिर बाहर गए। वह तथ्य पर लड़ाई नहीं चाहते क्योंकि उन्हें आउट दिया गया। वह होते तो खेल भावना के बारे में गंभीरता से सोचते कि क्या वह ऐसा करना चाहते हैं? मैं इस तरह मैच नहीं जीतना चाहता।
यह भी पढ़ें