गौरतलब की आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) अनसोल्ड रहे थे। लेकिन अब उन्होने इंग्लैंड की इस टी ट्वेंटी लीग में तूफानी पारी खेल आईपीएल में ना बिकने को लेकर करारा जबाब दिया हैं। इस मैच में बेन ने शानदार बल्लेबाजी कर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है। बेन की इस पारी के चलते उनकी टीम ने एक विकेट खोकर ही 143 रनों के आसान लक्ष्य को हासिल किया और 9 विकेट से जीत अपने नाम की
गौरतलब है की आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में बेन मैकडरमोट को कोई ख़रीददार नहीं मिला था। आईपीएल 2022 में उनका बेस प्राइस पचास लाख रूपए था। बता दें की बेन मैकडरमोट का ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में भी शानदार आंकड़े है। बता दें की इस काबिल बल्लेबाज को आईपीएल की किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा था। लेकिन अब उन्होंने इंग्लैंड की इस टी ट्वेंटी लीग में अच्छा प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं।
143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैम्पशर की सलामी जोड़ी बेन मैकडरमोट और कप्तान जेम्स विंस ने कमाल की बल्लेबाजी पेश की, दोनों ने शुरू से ही गेंदबाओ को आड़े हाथ लेते हुए तेजी से रन बनाना शुरू किए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 132 रनो की साझेदारी कर मैच को एक तरफ़ा कर दिया। इस मैच में कप्तान जेम्स विंस ने 7 चौके और 2 छ’क्के की मदद से 54 रनो की पारी खेली। लेकिन वही दूसरी तरफ बेन मैकडरमोट एक छोर पर बने रहें और उन्होंने 30 गेंदों में ही 9 छ’क्के और 5 चौके की मदद से 83 रनों की नाबाद पारी खेली और उनकी टीम ने मैच को 12 ओवर के अंदर ही ख़त्म कर दिया।
ये भी पढ़ें – IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ, Team India के इन खिलाड़ियों के पास है आखिरी मौका, नहीं किया प्रदर्शन तो कट सकता T20 वर्ल्ड कप का टिकट