scriptIPL 2025 Mega Auction से पहले चोट से उबरते ही इस भारतीय स्टार खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़ उड़ाया गर्दा | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Mega Auction से पहले चोट से उबरते ही इस भारतीय स्टार खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़ उड़ाया गर्दा

Shreyas Iyer Double Hundred in Ranji Trophy: श्रेयस अय्यर कंधे की चोट से उबरते ही ओडिशा के खिलाफ मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दोहरा शतक ठोककर शानदार कमबैक किया है। IPL 2025 Mega Auction से पहले केकेआर की ओर रिलीज किए गए श्रेयस को अब निलामी में बड़ी रकम मिल सकती है।

नई दिल्लीNov 07, 2024 / 02:21 pm

lokesh verma

Shreyas Iyer Double Hundred in Ranji Trophy before IPL 2025 Mega Auction: भारतीय टीम में मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी कंधे की चोट से उबरते हुए रणजी ट्रॉफी में शानदार कमबैक किया है। उन्‍होंने ये कमबैक तब किया है, जब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन से पहले केकेआर ने उन्‍हें रिलीज कर दिया है। श्रेयस ने ओडिशा के खिलाफ मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में 228 गेंदों पर 24 चौकों और 9 छक्‍कों की मदद से 102.19 के स्‍ट्राइक रेट से 233 रन के साथ दोहरा शतक लगाया है।

मुंबई ने 602/4 के स्‍कोर पर घोषित की पारी

मुंबई ने दूसरे दिन चार विकेट के नुकसान पर 602 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी है। मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर के अलावा अंगकृषि रघुवंशी ने 92 रन की पारी खेली है। वहीं, सिधेष लाड नाबाद 169 रन तो सूर्यांश शेडगे 79 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं। मुंबई पहली पारी में अब काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

चोट के चलते कई प्रमुख टूर्नामेंट से रहे बाहर

दरअसल, श्रेयस अय्यर को पिछले कुछ वर्षों में कई चोटों का सामना करना पड़ा है। चोट के चलते उन्‍होंने त्रिपुरा के खिलाफ़ मुंबई के पिछले मैच से वह बाहर रहे। हालांकि वह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। बता दें कि कंधे की चोट के चलते उन्‍हें अप्रैल 2021 में सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके कारण उन्हें आईपीएल और टी20 विश्व कप के कुछ समेत कई प्रमुख टूर्नामेंटों से बाहर होना पड़ा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Mega Auction से पहले चोट से उबरते ही इस भारतीय स्टार खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़ उड़ाया गर्दा

ट्रेंडिंग वीडियो