टीम इंडिया वर्ष 1974 में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड गई थी। उस वक्त टीम के कप्तान अजीत वाडेकर थे। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम 113 रन से हार गई थी। इस सीरीज कास दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया था। इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 629 रन बना लिए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 302 रन बनाए। मैच के चौथे दिन जब टीम इंडिया फॉलोऑन खेलने उतरी तो उसने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया। इसमें टीम इंडिया 50 रन भी नहीं बना पाई थी।
24 जून, 1974 को मैच के चौथे दिन जब टीम इंडिया फॉलोऑन खेलने उतरी तो शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। टीम इंडिया सिर्फ 17 ओवर में 42 रन पर ढेर हो गई थी। इस पारी में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 18 रन बनाने वाले एकनाथ सोल्कर थे। इसके बाद दूसरा सर्वाधिक स्कोर 5 रन का था। इंग्लैंड के गेंदबाज ज्यौफ आर्नोल्ड ने 8 ओवर में 19 रन देकर टीम इंडिया के 4 विकेट लिए थे। वहीं क्रिस ओल्ड ने 8 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
1952 में मैनचेस्टर में 58 रन पर पूरी टीम हो गई थी ढेर
भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ष 1952 में 17 से 19 जुलाई के बीच मैनचेस्टर मेें टेस्ट मैच खेला गया था। इसमें इंग्लैंड ने पहली पारी 9 विकेट खोकर 347 रनों पर पारी घोषित कर दी थी। इसमें इंग्लैंड के कप्तान लियोनार्ड हटन ने 104 रनों की पारी खेली थी। इसके जवाब में जब टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी तो पहली पारी में सिर्फ 21.4 ओवर के खेल में 58 रनों पर ही ढेर हो गई थी। टीम इंडिया के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके थे। इसमें विजय मांजरेकर ने 22 रन और कप्तान विजय हजारे ने 16 रन बनाए थे।