पढ़े: IPL मेगा ऑक्शन में नहीं मिला ख़रीदार, अब मात्र इतनी गेंद पर जड़ा इतिहास का सबसे तेज शतक, तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड भारत से पर्थ टेस्ट मैच में 295 से शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनकी चोट के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि मिचेल मार्श ब्रिटेन दौरे के बाद से छोटी मोटी चोटों से जूझते रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच अगले महीने 6 से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा। यदि मुकाबला शुरू होने से पहले मिचेल मार्श अनफिट रहते हैं तो उनके स्थान पर ब्यू वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के 468वें टेस्ट क्रिकेटर बन सकते हैं।
शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम
पिछले 24 महीने से शेफील्ड शील्ड में ब्यू वेबस्टर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। 2022-23 की शुरुआत से ही 51.08 की औसत से उन्होंने 1788 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 9 अर्द्धशतक शामिल हैं। केवल एक क्रिकेटर ने इस दौरान उनसे बेहतर प्रदर्शन किया है। वह कोई और नहीं बल्कि वेस्ट ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर कैमरून बैनक्रॉफ्ट हैं। इसके अलावा दाएं हाथ के 30 वर्षीय ब्यू वेबस्टर दाएं हाथ का एक बेहतरीन तेज गेंदबाज भी है, जिसने पिछली गर्मियों में 29.30 की औसत से 30 शेफील्ड शील्ड विकेट हासिल किए थे। हाल ही में भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से सीरीज के दौरान उन्होंने 72.50 की औसत से 145 रन बनाए थे और सात विकेट भी झटके थे। यह भी पढ़े: WTC फाइनल में जगह बनाने को बेताब न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में केन की वापसी तो ये घातक पेसर करेगा डेब्यू