इसके अनुसार, बीसीसीआई सीओए और चुनाव अधिकारी का खर्च उठाने को तैयार है। इसमें कानूनी कार्यवाही में किए गए खर्च या अन्य कोई कार्यवाही में किया गया खर्च भी शामिल है। शीर्ष अदालत ने कहा कि समिति के वेतन का भुगतान उनके कार्यमुक्त होने के 48 घंटों के भीतर किया जाए।
आदेश के मुताबिक, सीओए के सदस्यों का वेतन 2017 के लिए प्रति माह 10 लाख, 2018 के लिए 11 लाख और 2019 12 लाख रुपए तय किया गया है। इस समिति में सीओए अध्यक्ष विनोद राय और समिति की सदस्य डायना इडुल्जी शुरू से लेकर अंत तक रहीं, जबकि रवि थोडगे इसी साल फरवरी में आए हैं। इसलिए उनके वेतन की गणना फरवरी महीने से की जाएगी। उनसे पहले सीओए में रहे विक्रम लिमये और रामचंद्र गुहा को उनकी समय सीमा के हिसाब से उनका वेतन दिया जाएगा।