यह भी पढ़ेंः India vs Bangladesh, 2nd Test: दिग्गज क्रिकेटरों की लिस्ट में रवींद्र जडेजा की एंट्री भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से इतर बातचीत में उन्होंने कहा, हमारी तरफ से अब तक कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। अंतरराष्ट्रीय दौरे के लिए हमेशा हमारी नीति सरकार से अनुमति लेने की रही है। यह सरकार को तय करना है कि हमारी टीम को किसी देश में जाना चाहिए या नहीं जाना चाहिए। इस मामले में भी सरकार जो फैसला लेगी, उसे हम मानेंगे।
गौरतलब है कि भारत ने 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। इस आतंकी हमले में 150 से अधिक लोगों की जान गई थी। भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही खेलते हैं। पाकिस्तान की टीम सात साल के लंबे अंतराल के बाद पिछले साल वनडे विश्व कप खेलने के लिए भारत दौर पर आई थी।