bell-icon-header
क्रिकेट

IPL 2025 Mega Auction: इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली! आईपीएल मेगा ऑक्‍शन के वेन्‍यू पर भी आया अपडेट

IPL 2025 Mega Auction: बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन नियमों की घोषणा की थी। वहीं, बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने आईपीएल के मेगा ऑक्‍शन और वेन्‍यू को लेकर अपडेट दिया है।

नई दिल्लीOct 01, 2024 / 10:50 am

lokesh verma

IPL 2025 Mega Auction: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में बोर्ड ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन नियमों की घोषणा की है। अब आईपीएल में हिस्‍सा लेने वाली सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्‍टूबर तक का समय दिया गया है, ताकि वह इस बीच अपने रिटेंशन प्‍लेयर्स की सूची जारी कर सकें। नियमों के ऐलान के बाद अब फ्रेंचाइजी अपनी लिस्‍ट तैयार करने में जुट गई हैं। बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने आईपीएल के मेगा ऑक्‍शन और वेन्‍यू को लेकर अपडेट दिया है।

बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष ने दिया अपडेट

भारत बनाम बांग्‍लादेश कानपुर टेस्‍ट के दौरान बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला की ओर से आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन और वेन्‍यू को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है। शुक्‍ला ने बताया कि आईपीएल मेगा ऑक्‍शन का आयोजन नवंबर के आखिर में किया जाएगा। उन्‍होंने ये भी बताया कि अभी मेगा ऑक्‍शन के वेन्‍यू पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्‍होंने संकेत दिया कि मेगा ऑक्‍शन दुबई में हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि विदेश में लोग इस तरह के आयोजन का ज्‍यादा लुत्‍फ लेते हैं।

मीटिंग में रिटेंशन पर लिए ये बड़े फैसले

आईपीएल में नए रिटेंशन नियमों को लेकर बात की जाए तो फ्रेंचाइजी राइट टू मैच के रूल समेत अधिक से अधिक 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं। इस बार राइट टू मैच कार्ड के नियम की वापसी हुई है। इससे पहले 2017 मेगा ऑक्‍शन में इस नियम का इस्‍तेमाल हुआ था। इस कार्ड के जरिये फ्रेंचाइजी ऑक्‍शन के बाद भी अपने खिलाड़ी को वापस खरीद सकती है।
यह भी पढ़ें

भारत की बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में जीत तय! बस करना होगा ये काम

फ्रेंचाइजियों के पर्स में बंपर इजाफा

इस बार फ्रेंचाइजियों के पर्स में भी बंपर इजाफा हुआ है। पर्स 100 करोड़ से बढ़ाकर 120 करोड़ कर दिया गया है। इस बार सबसे बड़ा अहम नियम उन प्‍लेयर्स पर बैन लगाने का है, जो खरीदे जाने के बाद भी लीग से नाम वापस ले लेते हैं। ऐसे प्‍लेयर्स पर दो साल का प्रतिबंध लगेगा। इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर के नियम को भी बरकरार रखा गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Mega Auction: इस दिन लगेगी खिलाड़ियों पर बोली! आईपीएल मेगा ऑक्‍शन के वेन्‍यू पर भी आया अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.