1 जून से लागू होगा निलंबन
इस बात की जानकारी जैसे ही बोर्ड को लगी तो बोर्ड ने रिंकू सिंह को तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। उत्तरप्रदेश के रहने वाले रिंकू सिंह का ये निलंबन 1 जून से शुरू होगा। इस निलंबन के बाद वो कोई घरेलू या फिर अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकेंगे।
क्या कहता है बीसीसीआई का नियम
नियम के मुताबिक, किसी भी खिलाड़ी को देश से बाहर किसी टी20 लीग में खेलने के लिए बोर्ड से इजाजत लेनी होती है। साथ ही कोई रिटायर खिलाड़ी ही इस तरह से किसी टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं।
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं रिंकू सिंह
आपको बता दें कि हाल ही में रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे। आईपीएल में रिंकू सिंह का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस सीजन के 5 मैचों में रिंकू सिंह ने सिर्फ 37 रन बनाए थे। रिंकू सिंह इंडिया A के लिए भी खेलते हैं।