क्रिकेट

गुवाहाटी T20: खराब क्वालिटी के पिच कवर से खुश नहीं है BCCI, तलब की रिपोर्ट

रविवार शाम गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होना था मैच
मुख्य क्यूरेटर आशीष भौमिक की रिपोर्ट का इंतजार

Jan 06, 2020 / 03:06 pm

Shweta Singh

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच में इस बात की उम्मीद कभी नहीं की जाती कि बारिश के दौरान पिच ( Cricket pitch ) पर जो कवर डाले गए हों वो फटे हुए हैं और उनसे पानी रिसकर पिच पर पहुंचे, जिसे सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का उपयोग किया जाए, लेकिन ये सभी नजारे रविवार शाम गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम ( Barsapara Cricket Stadium ) में देखने को मिले जहां भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला टी-20 बारिश और फिर पिच गीली होने के कारण रद्द कर दिया गया।

BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने दिया बयान

श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान हुए ये घटनाक्रम BCCI को पसंद नहीं आया है, जो अब मुख्य क्यूरेटर आशीष भौमिक की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी है। बयान में कहा गया कि यह पहली बार है और इसका सीधा असर नए राज्य संघ के कम अनुभव पर पड़ेगा। उन्होंने भौमिक और CEO राहुल जौहरी पर भी उंगली उठाई है।

सिडनी टेस्ट: कंगारूओं ने आखिरी मैच जीतकर सीरीज की अपने नाम, न्यूजीलैंड को 3-0 से मात

उन्होंने कहा, ‘संघों को कभी इस तरह के मामले सुलझाने का मौका नहीं दिया गया। मुझे लगता है कि इसके लिए काफी हद तक BCCI क्यूरेटर और सीईओ को जिम्मेदार ठहराना चाहिए जिनको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए था कि स्टेडियम में बुनियादी जरूरत की चीजें मौजूद हैं।’

प्रशंसकों ने जो महसूस किया उससे हम निराश

एक अन्य अधिकारियों ने प्रशंसकों की निराशा की बात कही जो बाकी का मैदान सूखा होने और सिर्फ पिच गीली होने के कारण निराश लौटे। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर कोई पूर्व अधिकारी, सलाहकार के तौर पर भी उनके साथ होता तो इससे मदद मिलती। अधिकारी ने कहा कि प्रशंसकों ने जो महसूस किया उससे हम निराश हैं। कुछ लोग तो काफी दूर से गुवाहाटी आए थे लेकिन उन्हें कुछ मिला नहीं।”

सौरभ गांगुली के नेतृत्व पर भरोसा

इस मामले में जब एक पूर्व अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समय के साथ नए अधिकारी सब कुछ सीख जाएंगे। पूर्व अधिकारी ने कहा, ‘हमें सौरभ गांगुली के नेतृत्व वाली नए अधिकारियों की टीम पर पूरा भरोसा है। वह सभी संघों के साथ अच्छे से काम करने के लिए जल्द से जल्द कुछ करेंगे ताकि किसी और अन्य स्थल पर प्रशंसकों को इस तरह की चीजों का सामना न करना पड़े।’

 

Hindi News / Sports / Cricket News / गुवाहाटी T20: खराब क्वालिटी के पिच कवर से खुश नहीं है BCCI, तलब की रिपोर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.