जल्द ही भारत के लिए भरेंगे उड़ान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टीम स्क्वॉड में शामिल तीन तेज गेंदबाजों को रिलीज कर दिया है। बताया जा रहा है कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, यश दयाल और नवदीप सैनी तीनों ही आगामी विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) में हिस्सा लेंगे और जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए उड़ान भरेंगे। यूपी, दिल्ली और बंगाल के लिए खेलेंगे तीनों खिलाड़ी
रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश, दयाल और सैनी तीनों ही शुरू से ही बंगाली टीम का हिस्सा रहे हैं। मुकेश ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के लिए दोनों अनौपचारिक टेस्ट खेले और अच्छा प्रदर्शन किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 16.18 की औसत से 11 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। इस बीच सैनी ने केवल पहला अभ्यास मैच खेला। यश दयाल की बात करें तो उन्हें खलील अहमद की जगह टीम में शामिल किया गया था। दयाल उत्तर प्रदेश के लिए खेलेंगे। जबकि मुकेश और सैनी विजय हजारे ट्रॉफी में क्रमशः बंगाल और दिल्ली के लिए खेलेंगे।