यह भी पढ़ें— पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अजमल बोले-अश्विन को प्लानिंग के तहत कुछ समय क्रिकेट से दूर रखा गया
लगाया गया था लाइफ टाइम बैन
स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया जाने के बाद अंकित चव्हाण पर लाइफ टाइम बैन लगाया था। लेकिन अब बीसीसीआई ने लाइफ टाइम बैन को हटाकर 7 साल का कर दिया है। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी अंकित को दी है। कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआई ने अपने फैसले में बदलाव किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चव्हाण की सजा में बदलाव के साथ ही उनपर लगा बैन पिछले साल सितंबर में ही खत्म हो चुका है।
अगर न्यूजीलैंड 2019 का वर्ल्ड कप जीत गई होती तो मैं शायद संन्यास ले लेता: रॉस टेलर
मुंबई के लिए खेलते हैं चव्हाण
अंकित चव्हाण ने मुंंबई के लिए अब तक 18 प्रथमश्रेणी मैच खेले हैं। गौरतलब है कि यह स्पिनर पिछले एक साल से बीसीसीआई से बैन हटाने की मांग कर रहा था। अब जाकर उन्हें राहत मिली है। चव्हाण अब फिर से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं। वह एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए उत्सुक हैं। लेकिन अब भी स्पॉट फिक्सिंग मामले में अजित चंदीला को राहत मिलना बाकी है।