बीसीसीआई और राष्ट्रीय चयनकर्ता ने इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी का अगला राउंड खेलने की सख्त हिदायत दी है। बोर्ड ने 16 फरवरी से शुरू हो रहे अगले राउंड से पहले अपनी-अपनी रणजी टीम में शामिल होने को कहा है। यह फैसला तब लिया गया है जब ईशान किशन जैसे खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी छोड़कर आईपीएल की तैयारियों में जुट गए हैं।
बोर्ड के आदेश में कहा है कि खिलाड़ी केवल इंटरनेशनल क्रिकेट या फिर आईपीएल को प्राथमिकता नहीं दे सकते बल्कि उन्हें खुद को घरेलू क्रिकेट के लिए भी उपलब्ध रखना होगा। बीसीसीआई की ओर से इस फरमान से जुड़ा एक ईमेल सभी खिलाड़ियों को चला गया है।
ईशान ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे से नाम वापस ले लिया था। इसके बाद वह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेले थे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया। हालही में उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था। बोर्ड ऐसे खिलाड़ियों से बहुत नाराज है जो आईपीएल के इंतजार में बैठे हैं और अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।
इसके अलावा चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर को भी बोर्ड ने रणजी खेलने के लिए कहा है। हार्दिक पांड्या को अब तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) की तरफ से पूरी तरह फिट घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में यह फैसला उनपर लागू नहीं होगा। वहीं विराट कोहली जो कि निजी कारणों से टीम से बाहर हैं।