क्रिकेट

टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने पर भारत सरकार का बड़ा फैसला, BCCI ने आईसीसी को दी ये सूचना

Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम पाकिस्‍तान नहीं जाएगी। भारत सरकार के टीम को पाक भेजने से इनकार करने के बाद BCCI ने आईसीसी को इसकी सूचना दे दी है। अब अगला फैसला ICC को लेना है।

नई दिल्लीNov 10, 2024 / 07:53 am

lokesh verma

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी को सूचना दे दी है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलने के लिए किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस ICC वनडे टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, जो 19 फरवरी 2025 से खेला जाएगा। एक रिपोर्ट के तहत, बीसीसीआई ने आईसीसी से कहा कि भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया है। इससे पहले बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी यह जानकारी दे दी थी।

पीसीबी का हाईब्रिड मॉडल से इंकार

बीसीसीआई ने पीसीबी को कहा था कि टीम इंडिया के मुकाबले पाकिस्तान से बाहर आयोजित किए जाएं, लेकिन पीसीबी ने गुरुवार को साफ इनकार कर दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी में हाईब्रिड मॉडल नहीं अपनाया जाएगा।

अब गेंद आईसीसी के पाले में…

बीसीसीआई के इंकार के बाद अब फैसला आईसीसी को लेना है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कैसे होगा? क्योंकि पीसीबी हाईब्रिड मॉडल से इनकार कर रहा है। रिपोर्ट के तहत, आईसीसी जल्द पीसीबी के साथ बैठक करेगा और इस मसले का हल निकालने की कोशिश करेगा। हालांकि माना जा रहा है कि आईसीसी हाईब्रिड मॉडल के लिए पीसीबी को मना लेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजने पर भारत सरकार का बड़ा फैसला, BCCI ने आईसीसी को दी ये सूचना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.