महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी मैच 2019 में हुए वर्ल्ड कप में खेला था। टीम इंडिया के सेमीफाइनल में हार के बाद से धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं।
महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट मैच से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वनडे और टी20 में ही खेल रहे थे। लेकिन बीसीसीआई ने नए कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें A,B और C किसी भी कैटेगरी में शामिल नहीं किया है।
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि धोनी के लिए राष्ट्रीय टीम में खेलने का रास्ता अब मुश्किल हो गया है। धोनी को क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी सूची के किसी भी कैटिगरी में जगह नहीं दी गई है।
बताया जा रहा है कि अब बीसीसीआई की किसी भी कैटेगरी में शामिल नहीं किए जाने के बाद अगर धोनी टीम इंडिया के लिए खेलते हैं तो उन्हें सिर्फ मैच फीस मिलेगी जो वन-डे के लिए 10 लाख रुपए और टी-20 के लिए 5 लाख रुपए है।
धोनी को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। ऐसे में अब उनके पास आईपीएल में खेलने का ही मौका है। टी-20 वर्ल्डकप में सलेक्शन के चांस
माना जा रहा है कि इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी का सलेक्शन हो सकता है। भारतीय टीम में शामिल होने के लिए धोनी मजबूत दावेदार हैं।
पिछले दिनों भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने इंटरव्यू में इशारा किया था कि धोनी जल्द ही वनडे से संन्यास ले सकते हैं। लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 के लिए उनकी पैरवी की थी।
पिछले वर्ष एक इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी से जब पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया था कि मुझसे जनवरी 2020 तक इस बारे में कुछ ना पूछा जाए। ऐसे में अभी जनवरी 2020 ही चल रहा है।