‘रोहित शर्मा से संन्यास पर कोई चर्चा नहीं’
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर इनसाइडस्पोर्ट्स से बातचीत में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि रोहित शर्मा से संन्यास पर कोई चर्चा नहीं की गई है। ये सभी रिपोर्ट बेबुनियाद अफवाह हैं और हम अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि ये पहली बार नहीं है, जब हमने ऐसी अफवाहें सुनी हैं। वह काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उन्हें संन्यास लेना चाहिए या नहीं, ये फैसला उनको ही लेना है। हमारा टेस्ट मैच के बीच पूरा ध्यान जीतने पर है।रोहित शर्मा की पिछली 10 पारियां
बता दें कि इन दिनों रोहित शर्मा बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित शर्मा की पिछली 10 टेस्ट पारियां देखें तो इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया है। पिछली 10 टेस्ट पारियों में उन्होंने क्रमश: 3, 10, 6, 3, 11, 18, 8, 0, 52 और 2 रन यानी कुल 113 रन ही बनाए हैं। मेलबर्न टेस्ट में भारत की पहली पारी में रोहित शर्मा महज 3 रन पर बेहद खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। यह भी पढ़ें