क्रिकेट

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यी भारतीय महिला टीम का ऐलान किया है।

नई दिल्लीOct 18, 2024 / 03:32 pm

satyabrat tripathi

INDW vs NZW: न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की घोषणा की गई है। विकेटकीपर ऋचा घोष 12वीं की परीक्षा के कारण सीरीज में नहीं खेलेंगी।
21 वर्षीय घोष 2020 से भारत की अंतरराष्ट्रीय टीमों का हिस्‍सा हैं जब वह 16 साल की थीं। बीसीसीआई ने बताया है कि लेग स्पिनर आशा शोभना चोट की वजह से अनुपलब्‍ध है जबकि पूजा वस्‍त्राकर को आराम दिया गया है।
वनडे टीम में तेज़ गेंदबाजी ऑलराउंडर वनडे डेब्‍यू कर रही हैं, जिसमें सयाली सतघरे और साइमा ठाकोर शामिल हैं। इसके अलावा लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा और मध्‍य क्रम की बल्‍लेबाज तेजल हसबनिस शामिल हैं। 16 सदस्‍यीय भारतीय दल 24, 27 और 29 अक्‍तूबर को अहमदाबाद में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा
यह भी पढ़ें

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में शामिल होगा ये दिग्गज बल्लेबाज, नहीं होना चाहता रिटेन!

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्‍तान), स्‍मृति मंधाना (उप कप्‍तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिक्‍स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतघरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसनबिस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.