क्रिकेट

IND vs NZ Test Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर को बेंगलुरु, दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर को पुणे और तीसरा मैच मुंबई में 1 नवंबर से खेला जाएगा।

नई दिल्लीOct 11, 2024 / 11:19 pm

satyabrat tripathi

India vs New Zealand: BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे जबकि जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया गया है।
टीम में विराट कोहली, केएल राहुल और सरफराज खान के साथ-साथ आकाश दीप को भी मौका मिला है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी नहीं हुई है। भारतीय टीम की घोषणा के साथ ही बीसीसीआई ने चार अन्य खिलाड़ियों को भी ट्रैवल रिजर्व के तौर पर शामिल किया है। ट्रैवल रिजर्व के तौर पर भारतीय टीम के साथ नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें
क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को म‍िली ज‍िम्मेदारी, तेलंगाना पुलिस में संभालेंगे बड़ा ओहदा

न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर को बेंगलुरु, दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर को पुणे और तीसरा मैच मुंबई में 1 नवंबर से खेला जाएगा।
भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ Test Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.