क्रिकेट

बाउंड्री पार जाकर हवा में पकड़ा कैच, अब आप ही वीडियो देखकर बताएं ये Six है या Out

बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट और सिडनी सिक्‍सर्स के बीच हुए मैच में एक कैच पर विवाद खड़ा हो गया है। जॉर्डन सिल्‍क ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिक्स लगाने का प्रयास किया, माइकल नेसर ने कैच पकड़ने के बाद गेंद को हवा में उछाल दिया। नेसर इसके साथ ही बाउंड्री लाइन के अंदर चले गए। नियमानुसार गेंद हवा में उछालने के बाद वापस बाउंड्री के अंदर कैच पूरा करना होता है। नेसर को नजर आ रहा था कि गेंद बाउंड्री के काफी अंदर है, बाहर नहीं धकेल सकते। नेसर ने बाउंड्री के अंदर से फिर हवा में उछले और गेंद को बाउंड्री के दूसरी तरफ फेंका। नेसर फिर से वापस आए और कैच को पूरा किया। अंपायर ने जॉर्डन को आउट करार दे दिया, लेकिन उन्होंने अंपायर के फैसले का विरोध किया। इस कैच ने आईसीसी के नियमों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Jan 02, 2023 / 01:59 pm

lokesh verma

2 years ago

Hindi News / Videos / Sports / Cricket News / बाउंड्री पार जाकर हवा में पकड़ा कैच, अब आप ही वीडियो देखकर बताएं ये Six है या Out

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.