ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश प्रीमियर लीग में क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। मेलबर्न रेनेगेट्स और ब्रिसबेन हीट के बीच काफी शानदार मुकाबला खेला गया। माइकल नेसर इस मुकाबले में शानदार हैट्रिक बनाई है। नेसर ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जैक फ्रेसर को अपना शिकार बनाया। माइकल नेसर तीसरे ओवर की पहली गेंद पर नीक मेडिंसन को क्लीन बोल्ड किया। निक को लगा कि गेंद बाहर जा रही है, लेकिन वह टप्पा पड़ते ही सीधे स्टंप में जा घुसी। नेसर हैट्रिक बॉल डाली जिसे जोनाथन वेल्स नहीं पढ़ सके और वे भी क्लीन बोल्ड हो गए।
•Dec 22, 2022 / 03:54 pm•
lokesh verma
Hindi News / Videos / Sports / Cricket News / बिग बैश लीग में माइकल नेसर की दमदार हैट्रिक, देखें Video