31 गेंदों पर 92 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप
बड़ौदा ने इंदौर में सिक्किम पर काफी तीखा हमला किया। पिछले 6 में से 5 मैच जीतने के बाद बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी की और विपक्षी टीम पर पूरी ताकत से हमला बोला। अनुभवी शशवंत रावत ने 16 गेंदों पर 43 रन बनाए तो ओपनिंग पार्टनर अभिमन्यु सिंह राजपूत ने 17 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 31 गेंदों पर 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई।भानु पनिया ने जड़ा ऐतिहासिक शतक
बड़ौदा के अज्ञात बल्लेबाज भानु पनिया ने ऐतिहासिक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 42 गेंदों पर अपना पहला शतक पूरा किया। जबकि इससे पहले पनिया का घरेलू टी20 रिकॉर्ड मामूली था, जिसमें उन्होंने 35 मैचों में 461 रन बनाए थे। भानु ने 262.75 के स्ट्राइक रेट से शानदार बल्लेबाजी की, जिसमें सिर्फ 5 चौके और 15 छक्के शामिल रहे। बड़ौदा की टीम ने कुल 37 छक्के लगाए। बड़ौदा ने करिश्मा अपने मेगा स्टार हार्दिक पांड्या के बिना किया।विष्णु सोलंकी ने सिर्फ 16 गेंदों पर मारी फिफ्टी
बड़ौदा के अनुभवी खिलाड़ी विष्णु सोलंकी ने केवल 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और शिवालिक शर्मा ने भी 323.53 की औसत से 17 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली। इन सभी पारियों के दम पर बड़ौदा ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 349 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।उच्चतम टी20 कुल फुट. बड़ौदा
– बड़ौदा – 349/5 बनाम सिक्किम (एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड इंदौर – 5 दिसंबर 2024)– जिम्बाब्वे 344/4 बनाम गाम्बिया (नैरोबी, रुआराका – 23 अक्टूबर 2024)
– नेपाल 314/3 बनाम मंगोलिया (हांग्जो – 27 सितंबर 2023)
– भारत 297/6 बनाम बांग्लादेश (हैदराबाद – 12 अक्टूबर 2024)
– सनराइजर्स हैदराबाद – 287/3 बनाम RCB (बेंगलुरु – 15 अप्रैल 2024)
– जिम्बाब्वे – 286/5 बनाम सेशेल्स (नैरोबी, जिमबाब्वे – 19 अक्टूबर 2024)