ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज विल पुकोवस्की को चिकित्सीय कारणों से 26 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। बाउंसर से सिर पर चोट लगने के बाद पुकोवस्की का क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो गया। इसके बाद पुकोवस्की को कई चोटें आईं, जिसके चलते उनका करियर प्रभावित हुआ। पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ एक टेस्ट खेला। 2021 में सिडनी में भारत के खिलाफ उन्होंने 62 और 10 रन बनाए। इससे पहले कि कंधे की चोट ने उन्हें छह महीने के लिए क्रिकेट एक्शन से बाहर कर दिया। कुल मिलाकर, पुकोवस्की ने 36 फ़र्स्ट क्लास मैचों में 45.19 की औसत से 2,350 रन बनाए।
वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने 2012 में अपने करियर का आगाज किया था। गेब्रियल ने 59 टेस्ट, 25 वनडे और दो टी20 में वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व किया है और इस दौरान उनके नाम 202 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं। गेब्रियल को टेस्ट में कामयाबी उनकी लंबाई और ताकत ने दिलाई , अक्सर बेजान पिचों पर भी गेब्रियल खासा प्रभावशाली हुआ करते थे। उनके नाम पर वेस्ट इंडीज के लिए चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज है। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू धरती पर उन्होंने 121 रन देकर टेस्ट मैच में 13 विकेट झटके थे। ये कारनामा उन्होंने जून 2018 में किया था।
इंग्लैंड के पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 टी20 बल्लेबाज डेविड मलान ने 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। मलान इंग्लैंड के उन दो खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है। उनके अलावा यह कारनामा जोस बटलर ने किया है। मलान ने अपने करियर में 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मैच खेले और 4416 रन बनाए। उन्होंने 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार टी20 डेब्यू के साथ अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर धूम मचा दी, जहां उन्होंने सिर्फ 44 गेंदों में 78 रन बनाए। हालाँकि, 2017-18 के एशेज दौरे के दौरान उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ साझेदारी में पर्थ में 140 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी।
बॉक्सर से क्रिकेटर बने भारतीय तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सरन को ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए भारतीय वनडे टीम के लिए चुना गया था। उन्होंने 12 जनवरी को एमएस धोनी की कप्तानी में अपना वनडे डेब्यू किया जिसमें उन्होंने पर्थ में 56 रन देकर तीन विकेट लिए। सरन को जून 2016 में जिम्बाब्वे के सफेद गेंद दौरे के लिए भी टीम में चुना गया जहाँ उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया। वह हरारे में दूसरे मैच में 10 रन देकर चार विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इसके बाद उन्हें टीम फिर मौका नहीं मिला। सरन ने कुल मिलाकर 2011 से 2021 के बीच 18 फ़र्स्ट क्लास, 31 लिस्ट-ए और 48 टी20 मैच खेले। आईपीएल में उन्होंने रॉयल्स, किंग्स इलेवन, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया और गुजरात टाइटन्स के लिए नेट बॉलर भी रहे। सरन ने आखिरी बार फरवरी 2021 में मध्य प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए मैच खेला था।