क्रिकेट

Lok Sabha Election Results 2024: भाजपा प्रत्‍याशी को पछाड़कर बड़ी जीत की ओर कीर्ति आजाद, इतने वोट से बनाई बढ़त

Lok Sabha Election Results 2024: पश्चिम बंगाल की बर्धमान दुर्गापुर सीट पर टीएमसी प्रत्‍याशी पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने भाजपा उम्‍मीदवार दिलीप घोष के खिलाफ एक लाख से अधिक मतों से बढ़त बना ली है।

नई दिल्लीJun 04, 2024 / 02:47 pm

lokesh verma

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है। हॉट सीटों पर लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, पश्चिम बंगाल की बर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट पर पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं। उनकी जीत लगभग तय नजर आ रही है। इलेक्‍शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक, टीएमसी प्रत्‍याशी कीर्ति आजाद ने भाजपा प्रत्‍याशी के खिलाफ एक लाख से अधिक वोटों की बढ़त हासिल कर ली है। जबकि सीपीआईएम उम्‍मीदवार सुकृति घोषाल तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।

कीर्ति आजाद 117917 मतों से आगे

टीएमसी प्रत्‍याशी कीर्ति आजाद को अब तक 605625 वोट मिले हैं, वह भाजपा प्रत्‍याशी दिलीप घोष से 117917 मतों से आगे चल रहे हैं। घोष को 487708 वोट प्राप्‍त हुए हैं। जबकि सीपीआईएम के सुकृति घोषाल 127124 वोट के साथ तीसरे पायदान पर हैं। बता दें कि बर्धमान दुर्गापुर सीट पर कुल 1733578 मतदाता हैं। इस बार इस सीट पर 75.02 प्रतिशत मतदान हुआ था। ऐसे में कीर्ति आजाद की जीत तय मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें

युसूफ पठान ने कांग्रेस और BJP कैंडिडेट को पछाड़ा, जानें कितनी वोटों से मिली बढ़त

बर्धमान दुर्गापुर सीट का ताजा हाल

कीर्ति आजाद (टीएमसी) – 605625

दिलीप घोष (भारतीय जनता पार्टी) – 487708

सुकृति घोषाल (सीपीएआईएम) – 127124

लक्ष्मी नारायण कोरा (निर्दलीय) – 6017

प्रभु नाथ साह (बहुजन समाज पार्टी) –  5808
तस्बीरुल इस्लाम (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया – कम्युनिस्ट) –  2922

रीना लियॉन्ग (स्वतंत्र) –  2614

मीर साकिमुद्दीन (भारत की राष्ट्रीय रोड मैप पार्टी) – 2018

नोटा – 18357

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Lok Sabha Election Results 2024: भाजपा प्रत्‍याशी को पछाड़कर बड़ी जीत की ओर कीर्ति आजाद, इतने वोट से बनाई बढ़त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.