कीर्ति आजाद 117917 मतों से आगे
टीएमसी प्रत्याशी कीर्ति आजाद को अब तक 605625 वोट मिले हैं, वह भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष से 117917 मतों से आगे चल रहे हैं। घोष को 487708 वोट प्राप्त हुए हैं। जबकि सीपीआईएम के सुकृति घोषाल 127124 वोट के साथ तीसरे पायदान पर हैं। बता दें कि बर्धमान दुर्गापुर सीट पर कुल 1733578 मतदाता हैं। इस बार इस सीट पर 75.02 प्रतिशत मतदान हुआ था। ऐसे में कीर्ति आजाद की जीत तय मानी जा रही है। यह भी पढ़ें
युसूफ पठान ने कांग्रेस और BJP कैंडिडेट को पछाड़ा, जानें कितनी वोटों से मिली बढ़त
बर्धमान दुर्गापुर सीट का ताजा हाल
कीर्ति आजाद (टीएमसी) – 605625 दिलीप घोष (भारतीय जनता पार्टी) – 487708 सुकृति घोषाल (सीपीएआईएम) – 127124 लक्ष्मी नारायण कोरा (निर्दलीय) – 6017 प्रभु नाथ साह (बहुजन समाज पार्टी) – 5808 तस्बीरुल इस्लाम (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया – कम्युनिस्ट) – 2922 रीना लियॉन्ग (स्वतंत्र) – 2614 मीर साकिमुद्दीन (भारत की राष्ट्रीय रोड मैप पार्टी) – 2018 नोटा – 18357