दरअसल, आग पर चलकर हैरतअंगेज ट्रेनिंग लेने वाले इस खिलाड़ी का नाम मोहम्मद नईम है, जो बांग्लादेश से हैं। नईम आजकल ऐसी ट्रेनिंग कर रहे हैं, जिसे देख आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नईम इस वीडियो में एशिया कप 2023 के लिए माइंड ट्रेनिंग के नाम पर धधकते अंगारों पर चलते दिख रहे हैं।
लोग दे रहे तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं
नईम की इस तरह की हैरतअंगेज ट्रेनिंग देख फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि वह काला जादू जानते हैं तो कोई उनसे सवाल कर रहा है कि इस ट्रेनिंग का क्या फायदा होने वाला है? वहीं, इस वीडियो को लेकर उनका मजाक बना रहा है। इसको लेकर मीम भी बनाए जा रहे हैं।
भारत के टी20 इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, जब इतने बाएं हाथ के खिलाड़ी खेले
2 सितंबर को होगा भारत-पाक का महामुकाबला
बता दें कि एशिया कप 2023 का उद्घाघाटन मुकाबला 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। हाइब्रिड मॉडल के आधार पर इस टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान और फाइनल समेत 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं बांग्लादेश का पहला मैच 31 सितंबर को खेला जाएगा।
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, मोहम्मद नईम, अफीफ हुसैन, शोरिफुल इस्लाम और एबादत हुसैन।