टोनी डी जोर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स ने ठोके शतक
बांग्लादेश से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं। कप्तान ऐडन मार्करम और टोनी डी जोर्जी ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर मैदान पर उतरे। लेकिन महज 33 रन बनाकर ऐडन मार्करम आउट हो गए। ऐसे में टोनी डी जोर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स ने जिम्मेदारी समझते हुए सूझबूझ भरी पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 342 गेंद में 201 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को तैजुल इस्लाम ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर तोड़ा। स्टब्स ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। वह 198 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्के संग 106 रन बनाकर आउट हुए। तैजुल ने स्टब्स को आउट करके उनके और जोर्जी के बीच 201 रन की साझेदारी को तोड़ा ।
वहीं दूसरी जोर्जी ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका। जोर्जी ने 146 गेंद में अपना शतक पूरा किया । वह पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 211 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के संग 141 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे।