क्रिकेट

भारत दौरे पर दमदार चुनौती पेश करना चाहती है बांग्लादेश क्रिकेट टीम

वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन के बाद क्यों फिसड्डी हो गई बांग्लादेशी

Sep 30, 2019 / 11:30 am

Manoj Sharma Sports

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा है कि विश्व कप के बाद खराब दौर से जल्द ही उनकी टीम उबरकर शानदार प्रदर्शन करेगी।

बांग्लादेश ने इंग्लैंड एंड वेल्स में आयोजित हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम ने कई दिग्गज टीमों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।

हालांकि इसके बाद टीम को श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में यह टीम पहुंची थी लेकिन बारिश से बाधित मैच में उसे मेजबान टीम के साथ ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी।

शाकिब ने कहा, “हम मानते हैं कि हमारी टीम काफी अच्छी है। हर टीम बदलाव के दौर से गुजरती है और हम भी गुजर रहे हैं। हमें यकीन है कि हमारा खराब दौर खत्म होगा और हम फिर से जीतना शुरू करेंगे।”

बांग्लादेश टीम को नवम्बर में भारत का दौरा करना है, जहां उसे तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत दौरे पर दमदार चुनौती पेश करना चाहती है बांग्लादेश क्रिकेट टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.