क्रिकेट

पाकिस्तान को रौंदने के बाद भारत आ रही बांग्लादेश की टीम, जानें शेड्यूल के साथ कब-कहां देख सकेंगे लाइव मैच

IND vs BAN Test Series Schedule: बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंदने के बाद अब भारत के दौरे पर आ रही है। इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्‍ट मैचों की खेली जाएगी। आइये इससे पहले आपको शेड्यूल के साथ बताते हैं कि आप इस सीरीज की लाइव स्‍ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं?

नई दिल्लीSep 04, 2024 / 11:43 am

lokesh verma

IND vs BAN Test Series Schedule: बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से रौंदकर इतिहास रच दिया है। ये क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है, जब पाकिस्‍तान को बांग्‍लादेश ने टेस्‍ट सीरीज में शिकस्‍त दी है। इस जीत से बांग्‍लादेश की टीम के हौसले बुलंद हो गए हैं। हालांकि अब उसे अगली टेस्‍ट सीरीज में कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। क्योंकि अब बांग्लादेश की टीम को भारत के दौरे पर आना है। जहां इसी महीने दोनों देशों के बीच वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के तहत दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के शेड्यूल के साथ जान लीजिये कि आप इसकी लाइव स्‍ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं?

चेन्नई में खेला जाएगा पहला मुकाबला

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 19 सितंबर से होगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 के लिहाज से भारत के लिए ये सीरीज बेहद महत्‍वपूर्ण मानी जा रही है।

India vs Bangladesh Test Series Live Streaming App

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज आप जियो सिनेमा एप पर लाइव देख पाएंगे।

यह भी पढ़ें

बांग्लादेश से हारने के बाद बौखलाए पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद

India vs Bangladesh Test Series Live Telecast Channel

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज को आप स्पोर्ट्स 18 पर लाइव देख सकेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान को रौंदने के बाद भारत आ रही बांग्लादेश की टीम, जानें शेड्यूल के साथ कब-कहां देख सकेंगे लाइव मैच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.