गेंदबाजी एक्शन के चलते बाहर हुए शाकिब
बांग्लादेश की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ खेलेगी। वहीं, अपने गेंदबाजी एक्शन के लिए काफी चर्चा में रहने वाले शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से बाहर रखा है। इसके अलावा लिटन दास को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, तनजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तनजीम हसन साकिब, नाहिद राणा। यह भी पढ़ें