क्रिकेट

क्रिकेट में हुआ अनोखा कारनामा, इस टी-20 लीग में एक बॉल पर बने 15 रन

Oshane Thomas: क्रिकेट मैदान पर कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है, जो खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रशंसकों को भी हैरान कर देती हैं। ऐसा ही कुछ बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान हुआ है।

नई दिल्लीDec 31, 2024 / 09:47 pm

satyabrat tripathi

Oshane Thomas: दुनिया भर में क्रिकेट मैदान पर कई रोचक घटनाएं हुई, लेकिन हम आपको जो बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आप हैरान हुए बगैर नहीं रह पाएंगे। दरअसल, हम बात कर रहे बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हुए एक ऐसे ही रोचक और अनोखे मुकाबले की, जोकि 2024 के आखिरी दिन यानि 31 दिसंबर को हुआ है।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग का तीसरा मुकाबला खुलना टाइगर्स और चटगांव किंग्स के बीच मंगलवार को खेला गया। इस मैच में कैरेबियाई गेंदबाज ओशेन थॉमस ने खुलना टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी कर रहे थे। यह उनका पहला ओवर था। इस ओवर में उन्होंने 18 रन दिए।
चटगांव किंग्स ने टॉस जीतकर खुलना टाइगर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। खुलना टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चटगांव किंग्स की ओर से नईम इस्लाम और परवेज हुसैन एमोन ओपनिंग बल्लेबाजी के तौर पर उतरे। खुलना टाइगर्स के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने पहला ओवर फेंकने के लिए ओशेन थॉमस को थमाया।
यह भी पढ़ें

भारत के लिए राहत भरी खबर, रोहित एंड कंपनी की नाक में दम करने वाला यह ऑस्ट्रेलियाई हो सकता है सिडनी टेस्ट से बाहर

स्ट्राइक पर चटगांव किंग्स की ओर से नईम इस्लाम थे। ओशेन थॉमस ने पहली गेंद पर नो बॉल फेंकी। इस पर नईम इस्लाम को फ्री हिट का मौका मिला, नईम इस्लाम कोई रन नहीं बना सके। ओशेन थॉमस ने दूसरी गेंद भी नो बॉल फेंकी, जिस पर छक्का लगाया। लेकिन नो बॉल की वजह से नसीम को फ्री हिट का मौका मिला लेकिन ओशेन थॉमस ने दो वाइड फेंक डाली। इसके बाद नईम ने चौका जड़ दिया, जिसे अंपायर ने फिर नो बॉल करार दे दिया।
थॉमस अपनी दो गेंद भी पूरी नहीं कर सके थे कि चटगांव किंग्स का स्कोर 15 हो गया। ओशेन थॉमस ने तीसरे गेंद फेंकी जिस पर वह कोई रन नहीं ले सके। ओशेन थॉमस ने चौथी गेंद भी नो बॉली फेंकी और फ्री हिट मिला, जिस पर नईम इस्लाम ने 2 रन लिए। हालाकि ओशेन थॉमस 5वें गेंद पर नईम इस्लाम आउट हो गए। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर ओशेन थॉमस ने कोई रन नहीं दिए। इस तरह ओशेन थॉमस ने एक ओवर में 18 रन लुटा डाले।
यह भी पढ़ें

Rohit Sharma Retirement: अब पाकिस्तानी भी देने लगे रोहित शर्मा को संन्यास लेने का सुझाव, जानें दिग्गज क्रिकेटर ने और क्या कहा

खुलना टाइगर्स ने जीता मैच

खुलना टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। जवाब में चटगांव किंग्स की टीम 18.5 ओवर में 166 रन पर ढेर हो गई और इस मुकाबले को खुलना टाइगर्स ने 37 रन से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / क्रिकेट में हुआ अनोखा कारनामा, इस टी-20 लीग में एक बॉल पर बने 15 रन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.