क्रिकेट

भारत दौरे से पहले इस टीम को लगा तगड़ा झटका, डिप्रेशन में आए खिलाड़ी ने लिया दो महीने का ब्रेक

बांग्‍लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन ने डिप्रेशन से जूझने का हवाला देते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से दो महीने का ब्रेक लिया है।

नई दिल्लीAug 08, 2024 / 01:15 pm

lokesh verma

भारतीय टीम अब बांग्‍लादेश के खिलाफ दो टेस्‍ट और तीन टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। पहले भारतीय क्रिकेट टीम को इन सीरीज के लिए बांग्‍लादेश का दौरा करना था, लेकिन बांग्‍लादेश में सरकार का तख्‍ता पलट होने के बाद फैली हिंसा के चलते इसे सीरीज को भारत में शिफ्ट कर दिया गया है। लेकिन, इस सीरीज से पहले बांग्‍लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन ने डिप्रेशन से जूझने का हवाला देते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से दो महीने का ब्रेक लिया है।

ग्लोबल टी20 लीग और टी20 विश्व कप 2024 में चयन नहीं होने से आए डिप्रेशन में

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद सैफुद्दीन डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कथित तौर पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को अपने फैसले की जानकारी दे दी है। उनके डिप्रेशन की वजह ग्लोबल टी20 लीग और टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में चयन नहीं होना है। सैफुद्दीन को बांग्लादेश ए के पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ आगामी मैचों के लिए चुना गया था, जिसके तहत एक चार दिवसीय मैच और फिर तीन 50 ओवर के मैच होने थे। हालांकि, वह अपनी ग्लोबल टी20 लीग टीम मॉन्ट्रियल टाइगर्स में शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के कारण उन्हें समय पर वीजा नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ें

टीम इंडिया अब अगली सीरीज कब-कहां और किसके खिलाफ खेलेगी, नोट कर लें पूरा शेड्यूल

बीसीबी अधिकारी का खुलासा

क्रिकबज के अनुसार, बीसीबी अधिकारी ने खुलासा किया कि ए टीम की घोषणा के बाद उन्होंने मुझे एक ईमेल भेजा था, जिसमें उन्होंने ग्लोबल टी20 और टी20 विश्व कप में भाग न लेने पर अपनी मानसिक परेशानी व्यक्त की। उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से दो महीने का ब्रेक मांगा और आग्रह किया कि मैं उनके पत्र को सकारात्मक रूप से देखूं। मैंने जवाब दिया ‘नोट किया’ और कहा कि जब वह ढाका लौटेंगे तो हमें इस मामले पर आगे चर्चा करने की आवश्यकता है, ताकि मैं बेहतर ढंग से समझ सकूं कि वह किस स्थिति से गुजर रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत दौरे से पहले इस टीम को लगा तगड़ा झटका, डिप्रेशन में आए खिलाड़ी ने लिया दो महीने का ब्रेक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.