क्रिकेट

BAN vs SCO: मात्र 120 रनों का लक्ष्य चेज़ नहीं कर पाई स्कॉटलैंड, बांग्लादेश ने 16 रन से हराया

बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड के सामने 120 रनों का मामूली लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में स्कॉटलैंड 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी और यह मुक़ाबला 16 रन से हार गई।

नई दिल्लीOct 03, 2024 / 07:24 pm

Siddharth Rai

Womens T20 World Cup 2024, Bangladesh vs Scotland: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुक़ाबला मेजबान बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुक़ाबले में बांग्लादेश ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए स्कॉटलैंड को 16 रन से हरा दिया।
बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड के सामने 120 रनों का मामूली लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में स्कॉटलैंड 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सस्किया हार्ले (आठ) का विकेट गवां दिया। इसके बाद कप्तान कैथरीन ब्राइस (11) और एयलसा लिस्टर (11) बनाकर आउट हुई।
बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे स्कॉटलैंड के लगातार विकेट गिरते रहे। सेरा ब्राइस के अलावा उनका कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सका। सेरा ब्राइस ने 52 गेंदों में (नाबाद 49) रनों की जूझारू पारी खेली। प्रियानाज चटर्जी (5), डार्सी कार्टर (2), लॉरना जैक (नौ) और कैथरीन फ्रेजर (2) रन बनाकर आउट हुई। अब्ताहा मकसूद (2)रन बनाकर नाबाद रही। स्कॉटलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 103 रन ही बना सकी और 16 रन से मुकाबला हार गई। बांग्लादेश की ओर से ऋतु मोनी ने दो विकेट लिये। मारुफ अख्‍़तर, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून और राबेया खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 119 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की सलामी बल्लेबाजों शाति रानी और मुर्शीदा खातून ने पहले विकेट के लिए 26 जोड़े। कैथरीन ब्राइस ने मुर्शीदा खातून को फ्रेजर के हाथों के कैच आउट कराकर स्कॉटलैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद फ्रेजर ने साथी रानी (28) को हॉर्ली के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। शोबना मोस्तारी ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटीं।
सास्किया होर्ले ने अपने दो ओवर में घातक गेंदबाजी का मुजाहिर करते हुए हुए 13 रनों पर तीन विकेट लेकर बांग्लादेश को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। हॉर्ले ने पहले निगार सुल्ताना (18) को ब्राइस के हाथों, इसके बाद शोर्णा अख्तर (पांच) को चटर्जी के हाथों एवं ऋतु मोनी (पांच) को ब्राइस के हाथों स्टम्प आउट कराकर बांग्लादेश का 119 रनों के स्कोर पर रोक दिया। स्कॉटलैंड की ओर से सास्किया होर्ले ने तीन विकेट लिये। कैथरीन ब्राइस, ओलिविया बेल एवं कैथरीन फ्रेजर को एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / BAN vs SCO: मात्र 120 रनों का लक्ष्य चेज़ नहीं कर पाई स्कॉटलैंड, बांग्लादेश ने 16 रन से हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.