अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में दूसरी बार भारत और बांग्लादेश की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत 2019 में हुई थी, जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता था। टूर्नामेंट में बांग्लादेश जहां खिताब का बचाव के लिए मैदान पर उतरेगा, वहीं भारतीय टीम की निगाहें अपने 9वें खिताब पर टिकी होंगी। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम 1989, 2003, 2012, 2013-14, 2016, 2018, 2019, 2021 में खिताब जीत दर्ज कर चुकी है।
अजीजुल हकीम की कप्तानी पारी
पाकिस्तान से जीत के लिए मिले 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज जवाद अबरार (17) और कलाम सिद्दीकी (0) के जल्द आउट होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान अजीजुल हकीम ने एक छोर संभालते हुए मोहम्मद शिहाब जेम्स ( 26 रन, 36 गेंद) और रिज़ान होसन ( 5 रन, 17 गेंद) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने में सफलता हासिल की। अजीजुल हकीम ने 42 गेंद का सामना किया और 7 चौके और 3 छक्के संग नाबाद 61 रन बनाए।
इकबाल हुसैन एमोन की घातक गेंदबाजी
बांग्लादेश की ओर से राइट ऑर्म मीडियम बॉलर इकबाल हुसैन एमोन ने शानदार बॉलिंग की। उन्होंने 7 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसमें एक मेडन ओवर शामिल है। उनके अलावा मारुफ मृधा ने 2 जबकि अल फहद और देबाशीष देबा ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। पाकिस्तान की ओर से अली रज़ा, अब्दुल सुभान और नवीद अहमद खान ने 1-1 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
खराब शुरुआत से नहीं उबर सका पाकिस्तान
इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी। बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी का कमाल ही था कि पाकिस्तान पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान 37 ओवर में 116 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से फरहान यूसुफ ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। उनके अलावा मुहम्मद रियाज़ुल्लाह (28 रन, 65 गेंद), साद बेग (18 रन, 41 गेंद), हारून अरशद ( 10 रन, 30 गेंद) और फहाम-उल-हक ( नाबाद 8 रन) ने पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।