scriptU19 Asia Cup: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंदकर फाइनल में बनाई जगह, भारत से खिताबी भिड़ंत | Bangladesh beat pakistan U19 Asia Cup 2024 semifinal | Patrika News
क्रिकेट

U19 Asia Cup: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंदकर फाइनल में बनाई जगह, भारत से खिताबी भिड़ंत

U19 Asia Cup 2024: गत चैंपियन बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में शुक्रवार को पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। अब फाइनल में उसका सामना भारत से होगा।

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 05:26 pm

satyabrat tripathi

U19 Asia Cup 2024: गत चैंपियन बांग्लादेश ने अंडर-19 एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बांग्लादेश ने गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 116 रन पर आउट हो गई। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 22.1 ओवर में 3 विकेट पर 120 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ बांग्लादेश अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया जहां, उसका सामना भारत से होगा। अंडर-19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। अब भारत और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का फाइनल 8 दिसंबर को खेला जाएगा

संबंधित खबरें

अंडर-19 एशिया कप के इतिहास में दूसरी बार भारत और बांग्लादेश की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले टूर्नामेंट के फाइनल में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत 2019 में हुई थी, जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता था। टूर्नामेंट में बांग्लादेश जहां खिताब का बचाव के लिए मैदान पर उतरेगा, वहीं भारतीय टीम की निगाहें अपने 9वें खिताब पर टिकी होंगी। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम 1989, 2003, 2012, 2013-14, 2016, 2018, 2019, 2021 में खिताब जीत दर्ज कर चुकी है।

अजीजुल हकीम की कप्तानी पारी

पाकिस्तान से जीत के लिए मिले 117 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज जवाद अबरार (17) और कलाम सिद्दीकी (0) के जल्द आउट होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान अजीजुल हकीम ने एक छोर संभालते हुए मोहम्मद शिहाब जेम्स ( 26 रन, 36 गेंद) और रिज़ान होसन ( 5 रन, 17 गेंद) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने में सफलता हासिल की। अजीजुल हकीम ने 42 गेंद का सामना किया और 7 चौके और 3 छक्के संग नाबाद 61 रन बनाए।

इकबाल हुसैन एमोन की घातक गेंदबाजी

बांग्लादेश की ओर से राइट ऑर्म मीडियम बॉलर इकबाल हुसैन एमोन ने शानदार बॉलिंग की। उन्होंने 7 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसमें एक मेडन ओवर शामिल है। उनके अलावा मारुफ मृधा ने 2 जबकि अल फहद और देबाशीष देबा ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। पाकिस्तान की ओर से अली रज़ा, अब्दुल सुभान और नवीद अहमद खान ने 1-1 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

खराब शुरुआत से नहीं उबर सका पाकिस्तान

इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रही सही कसर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने पूरी कर दी। बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी का कमाल ही था कि पाकिस्तान पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान 37 ओवर में 116 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से फरहान यूसुफ ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। उनके अलावा मुहम्मद रियाज़ुल्लाह (28 रन, 65 गेंद), साद बेग (18 रन, 41 गेंद), हारून अरशद ( 10 रन, 30 गेंद) और फहाम-उल-हक ( नाबाद 8 रन) ने पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / U19 Asia Cup: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रौंदकर फाइनल में बनाई जगह, भारत से खिताबी भिड़ंत

ट्रेंडिंग वीडियो