बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच एंटीगुआ में 22 से 27 नवंबर 2024 तक, जबकि दूसरा मुकाबला जमैका में 30 नवंबर से 05 नवंबर 2024 तक खेला जाएगा। वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अक्टूबर में घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका ने मीरपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था और चटगांव टेस्ट मैच में पारी और 273 रन से करारी शिकस्त दी थी।
यह भी पढ़े: भारतीय क्रिकेट के बारे में बोल फंसे रिकी पोंटिंग, भड़के गौतम गंभीर ने कही बड़ी बात बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीम WTC 2023-25 तालिका में निचले पायदान पर हैं। WTC 2023-25 तालिका में बांग्लादेश 10 मैच में 3 जीत और 7 हार के साथ 8वें नंबर पर काबिज है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम 9 मैच में एक जीत और छह हार के साथ 9वें स्थान पर है।