क्रिकेट

BAN vs SA Test Series 2024: शाकिब अल हसन की सुरक्षा को लेकर बोर्ड ने खड़े कर दिए हाथ, कहा, ‘हमारे नियंत्रण में नहीं…’

BAN vs SA Test Series 2024: शाकिब को पहले टेस्ट के लिए टीम में चुने जाने के बावजूद शहर में उनके खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। उनकी जगह टीम में अनकैप्ड बाएं हाथ के स्पिनर हसन मुराद को शामिल किया गया है।

नई दिल्लीOct 20, 2024 / 08:43 pm

Vivek Kumar Singh

BAN vs SA Test Series 2024: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शाकिब अल हसन का टीम में शामिल होना उनके नियंत्रण में नहीं है। हालांकि, सीरीज में उन्हें यादगार फेयरवेल देने की टीम ने योजना बनाई है। शाकिब को पहले टेस्ट के लिए टीम में चुने जाने के बावजूद शहर में उनके खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा। उनकी जगह टीम में अनकैप्ड बाएं हाथ के स्पिनर हसन मुराद को शामिल किया गया है।
शान्तो ने पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले शांतो कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हम टेस्ट मैच से पहले इस बारे में बात करने पर बहुत अधिक समय नहीं दे सकते। शाकिब का यहां आना हमारे नियंत्रण में नहीं है, इसलिए हम इस बारे में सोचने पर बहुत अधिक समय नहीं बर्बाद कर सकते हैं। हमें दो महत्वपूर्ण टेस्ट मैचों पर ध्यान केंद्रित करना है और खिलाड़ी यही कर रहे हैं। हमारी योजना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक को विदाई देने की थी। हम सभी को व्यक्तिगत रूप से लगता है कि यह अभी बाकी है।”

शांतो ने की हसम मुराद की तारीफ

उन्होंने कहा, “हमारा ध्यान सोमवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच को जीतने पर है। अगर यह उनका विदाई टेस्ट होता तो हमें खुशी होती। हम सभी जानते हैं कि वह क्यों नहीं आ पा रहे हैं।” शान्तो ने माना कि शाकिब की भरपाई मुश्किल होगी। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि मेहदी हसन मिराज अपनी ऑलराउंड क्षमता से उस स्थान को भर देंगे। अनकैप्ड मुराद के बारे में कप्तान ने कहा कि वह अलग-अलग तरह की विकेट पर गेंदबाजी कर सकते हैं। प्रथम श्रेणी में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में मौका मिलना चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि सीरीज के पहले मैच टीम तीन स्पिनरों के साथ उतरेगी या चार स्पिनरों के साथ।
उन्होंने कहा, “हमारी टीम में चार बेहतरीन स्पिनर हैं। हसन मुराद का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड शानदार है। वह सभी तरह की विकेट पर अच्छी गेंदबाजी करते हैं। हम चाहे तीन या चार स्पिनर चुनें, वे सभी सक्षम हैं। हमारा कॉम्बिनेशन चाहे जो भी हो, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।” बांग्लादेश ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक 2-0 से जीत उनके लिए एक बड़ी सफलता थी, जबकि इस महीने की शुरुआत में उसे भारत में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सिर्फ एक बदलाव

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / BAN vs SA Test Series 2024: शाकिब अल हसन की सुरक्षा को लेकर बोर्ड ने खड़े कर दिए हाथ, कहा, ‘हमारे नियंत्रण में नहीं…’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.