क्रिकेट

अफगानी टीम को 546 रन से शिकस्त देकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, बनाया ये महारिकॉर्ड

BAN vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने 21वीं सदी की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल की है। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 662 रनों का बड़ा टारगेट रखा था, लेकिन मेहमान टीम दूसरी पारी में महज 115 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। इस तरह बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रच दिया है।

Jun 17, 2023 / 01:26 pm

lokesh verma

बांग्लादेश ने सदी की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर रचा इतिहास, अफगानी टीम को 546 रन से हराया।

BAN vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने 21वीं सदी की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल की है। ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट में मेजबान टीम ने 546 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में दिखी। उसने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 662 रनों का बड़ा टारगेट रखा था, लेकिन मेहमान टीम दूसरी पारी में महज 115 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। इस मैच के हीरो नजमुल हुसैन शांतो रहे। उन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए और मैन ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।

बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्यौता देना पड़ा भारी

दरअसल, इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। बांग्लादेश ने पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर 382 रन टांगे। इसके जवाब में अफगानिस्तान टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 39 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश की टीम को 236 रनों की बढ़त मिली।

अफगानी बल्लेबाजों ने टेके घुटने

मेजबान बांग्लादेश ने दूसरी पारी चार विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह बांग्‍लादेश ने मेहमान अफगानिस्तान को 662 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। अफगानी बल्लेबाज ने अपनी पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी बांग्लादेश के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम महज 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह मेहमान टीम ने इस मुकाबले में 546 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें

वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर PCB का नया अड़ंगा


शांतो ने दोनों पारियों में जड़े शतक

नजमुल हुसैन शांतो ने इस मैच की दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो शतक जड़े हैं। शांतो ने पहली पारी में 175 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौकों की मदद से 146 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में 82.12 के स्ट्राइक रेट से 151 गेंदों का सामना करते हुए 124 रन बनाए। इस तरह शांतो ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच में 135 के औसत से 270 रन बनाए।

यह भी पढ़ें

वेस्‍टइंडीज दौरे से बाहर होंगे रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी कप्तानी

Hindi News / Sports / Cricket News / अफगानी टीम को 546 रन से शिकस्त देकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, बनाया ये महारिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.