scriptबाबर आजम को T20 और वनडे की कप्तानी से फिर हटाया जाना तय! शाहीन नहीं… ये खिलाड़ी पहली बार संभालेगा कमान | babar azam will again be stripped of the captaincy of the white ball team mohammad rizwan likely replace | Patrika News
क्रिकेट

बाबर आजम को T20 और वनडे की कप्तानी से फिर हटाया जाना तय! शाहीन नहीं… ये खिलाड़ी पहली बार संभालेगा कमान

Babar Azam Captaincy: पाकिस्‍तान टीम के व्‍हाइट बॉल फॉर्मेट कप्तान बाबर आजम को एक बार फिर पद से हटाने की खबर आ रही है। बाबर आजम की जगह नए कप्‍तान की रेस में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम सबसे आगे चल रहा है।

नई दिल्लीSep 07, 2024 / 12:12 pm

lokesh verma

Babar Azam Captaincy: पाकिस्तान क्रिकेट अब लगातार बदलाव का आदि हो चुका है। कभी पीसीबी का अध्यक्ष बदलता है, कभी चयन समिति में बदलाव होते तो कभी कप्तान बदले जाते हैं। इसके बावजूद पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की हालत वहीं ढाक के तीन पात जैसी ही बनी हुई है। अब एक बार फिर पाकिस्तान टीम में बदलाव को लेकर बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि व्‍हाइट बॉल फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम का कप्तान बदला जाएगा। मतलब एक बार फिर से बाबर आजम से कप्‍तानी छीनी जानी तय मानी जा रही है। बाबर आजम की जगह नए कप्‍तान की रेस में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम सबसे आगे चल रहा है।

बाबर आजम से फिर छिनेगी कप्तानी

दरअसल, पीसीबी 12 से 29 सितंबर तक चैंपियंस वनडे कप का आयोजन करने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अंतरराष्‍ट्रीय के साथ घरेलू स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में 5 टीम हिस्सा लेंगी, जिनके कप्तानों के नामों का भी ऐलान कर दिया गया है। इन टीमों की कप्तानी मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, शादाब खान, सऊद शकील और मोहम्मद हारिस को सौंपी गई है, लेकिन बाबर आजम को किसी टीम का कप्तान नहीं बनाया है। इसीलिए दावा किया जा रहा है कि जल्‍द बाबर आजम से नेशनल व्‍हाइट बॉल की कप्तानी छीनी जाएगी। इसी वजह से उन्हें किसी टीम का नेतृत्‍व नहीं सौंपा गया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पीसीबी ले सकता है फैसला

पाकिस्तान की टीम को इंग्‍लैंड के खिलाफ घर में टेस्‍ट के बाद नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। जहां तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इससे पहले पाकिस्तान को नया वनडे और टी20 कप्तान मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के सीमित ओवर प्रारूप के कोच गैरी कर्स्टन ने इस मामले में दो महीने पहले ही पीसीबी और बाबर से बात भी की थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद रिजवान को आगे चलकर सभी प्रारूप का कप्‍तान बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

PCB एक सर्कस… जिसमें जोकरों की भरमार… पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने ही खोल दी अपने बोर्ड की पोल

टी20 वर्ल्‍ड कप के प्रर्दशन के बाद फिर निशाने पर बाबर आजम 

बता दें कि भारत में वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के दौरान हुई पाकिस्‍तान टीम की किरकिरी के बाद बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके कुछ महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए उन्‍हें फिर से कप्तान बनाया गया, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम सुपर 8 तक का सफर भी तय नहीं कर सकी। इस वजह से बाबर आजम की काफी आलोचना हुई। अब उनका नया विकल्‍प तलाशा जा रहा है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / बाबर आजम को T20 और वनडे की कप्तानी से फिर हटाया जाना तय! शाहीन नहीं… ये खिलाड़ी पहली बार संभालेगा कमान

ट्रेंडिंग वीडियो